जाने कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष के क्या फल होते है

Date : 2022-11-23

जाने कुंडली के दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष के क्या फल होते है

 

कुंडली में दूसरे स्थान में केमद्रुम दोष के दुष्प्रभाव इस प्रकार है


- कुंडली में दूसरा स्थान परिवार, धन संचय, बैंक बैलेंस, वाणी, आँखों और गले का होता है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो धन संचय में कमी रहती है। व्यर्थ के खर्चे अधिक होते है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो धन की कमी रहती है। धन जमा नहीं हो पाता है। धन की कमी रहती है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो बैंक बैलेंस नहीं बन पाता है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो पारिवारिक सुख में कमी रहती है। परिवार में लड़ाई झगड़े और तनाव का माहौल रहता है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो परिवार से दूर रहने के योग बनते है। जॉइंट फैमिली से दूर रहने के योग बनते है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो गले में इन्फेक्शन, गले से जुडी समस्या की सम्भावना रहती है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो आंखे कमजोर हो जाती है आँखों से जुडी समस्या होती है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो वाणी दोष होता है। वाणी से जुडी कोई भी समस्या हो सकती है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो चन्द्रमा की महादशा आने पर अचानक धन हानि होती है। बड़ी मात्रा में धन का नुकसान होने के योग बनते है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो धन फसने के योग बनते है। ऐसे व्यक्ति का धन बाहर फस सकता है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो नशा करने के योग बनते है। ऐसे व्यक्ति को नशा करने की आदत होती है।


- कुंडली में यदि दूसरे स्थान में चन्द्रमा केमद्रुम दोष से पीड़ित होकर बैठा हो तो ऐसा व्यक्ति जुए, सट्टे, शेयर मार्किट में धन पैसा लगाता है और उसे धन हानि होती है।

 

केंद्रम दोष के उपाय

- प्रतिदिन शाम को चन्द्रमा के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ सोम सोमाय नमः।

- प्रतिदिन सुबह और शाम ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे।

- प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध जरूर चढ़ाए।

- दो मुखी रुद्राक्ष धारण करे।

 

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.