हीरा किस राशि वालो को धारण करना चाहिए और हीरा रत्न धारण करने के फायदे

Date : 2023-04-02

हीरा किस राशि वालो को धारण करना चाहिए और हीरा रत्न धारण करने के फायदे



हीरा रत्न शुक्र का रत्न होता है। जिन लोगो की कुंडली में शुक्र ग्रह योग कारक होते है उन लोगो को हीरा रत्न धारण करना चाहिए। जिन लोगो की कुंडली वृष लग्न, तुला लग्न, मकर लग्न, कुम्भ लग्न, मिथुन लग्न और कन्या लग्न की है उनकी कुंडली में शुक्र ग्रह योग कारक होते है। अतः वृष, तुला, मकर, कुम्भ, मिथुन और कन्या लग्न वालो व्यक्ति हीरा निश्चित तोर पर धारण कर सकते है। इस ब्लॉग में जानेंगे की हीरा पहनने के क्या फायदे होते है।



हीरा रत्न धारण करने के फायदे

* हीरा रत्न धारण करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। शरीर स्वस्थ्य रहता है।

* हीरा रत्न धारण करने से सुंदरता में वृद्धि होती है। सुख सौभाग्य प्राप्त होता है।

* हीरा रत्न धारण करने से गृहस्त सुख प्राप्त होता है। मैरिड लाइफ अच्छी रहती है।

* हीरा रत्न धारण करने से शादी में आ रही रूकावट दूर हो जाती है और शादी हो जाती है।

* हीरा रत्न धारण करने से यूरिन से जुडी समस्या और शुगर की समस्या में लाभ प्राप्त होता है।

* हीरा रत्न धारण करने से वेहिकल सुख प्राप्त होता है और सभी सुख साधन की वस्तुओ का सुख प्राप्त होता है।

* हीरा रत्न धारण करने से धन प्राप्ति के योग बनते है धन संचय होता है और बैंक बैलेंस में वृद्धि होती है।

* हीरा रत्न धारण करने से फिल्म, कला, मीडिया और फैशन इंडस्ट्री के क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होते है और सफलता प्राप्त होती है।

* हीरा रत्न धारण करने से गुप्त शत्रु समाप्त होते है। अच्छे मित्र बनते है लव अफेयर में सफलता प्राप्त होती है।

* हीरा रत्न धारण करने से यश और मान सम्मान में वृद्धि होती है। लाइफ में तरक्की प्राप्त होती है।


हीरा रत्न धारण करने की विधि

* हीरा रत्न शुक्ल पक्ष के शुक्रवार की सुबह सूर्य उदय के समय धारण करना चाहिए।

* हीरा रत्न धारण करने से पहले हीरा रत्न को कच्चे दूध और गंगाजल के मिश्रण में डालकर एक कटोरी में 10 मिनट तक रखे और 10 मिनट बाद कटोरी से निकलकर पुनः गंगाजल से धोखकर शुद्ध कर ले और अपने घर के मंदिर में धुप दीप जलाकर शुक्र के मंत्र का 108 बार जाप करे ॐ शुं शुक्राय नमः। इसके बाद अपनी तर्जनी ऊँगली में हीरा रत्न धारण करे।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.