Date : 2023-03-19
गुरु राहु चांडाल दोष
कुंडली में जब बृहस्पति राहु से पीड़ित होता है तो गुरु चांडाल दोष का निर्माण होता है। गुरु राहु चांडाल दोष के दुष्प्रभाव कई प्रकार के होते है। इस ब्लॉग में हम गुरु राहु चांडाल दोष के दुष्प्रभाव और गुरु राहु चांडाल दोष के उपायों की चर्चा करेंगे।
गुरु राहु चांडाल दोष के दुष्प्रभाव
* गुरु राहु चांडाल दोष वाला व्यक्ति कपटी, धूर्त, चालाक, क्रूर, गरीब हो सकता है। ऐसा व्यक्ति भरोसे के लायक नहीं होता है।
* गुरु राहु चांडाल दोष वाला व्यक्ति धर्म के प्रति आस्थावान नहीं होता है वह गुरुजनो का अपमान करता है और धर्म की आलोचना करने में भी पीछे नहीं हटता है।
* गुरु राहु चांडाल दोष वाला व्यक्ति षड्यंत्र करने वाला और दूसरो से ईर्ष्या रखने वाला होता है वह दूसरो की तरक्की से दुखी होता है।
* जिस महिला की कुंडली में गुरु राहु चांडाल दोष होता है उसकी शादी में भी देरी होती है और शादी के बाद मैरिड लाइफ में समस्या रहती है।
* जिस महिला की कुंडली में गुरु राहु चांडाल दोष होता है उस महिला का पति भी अच्छा नहीं होता है उस महिला का पति भी भरोसे लायक नहीं होता है उसका पति भी धोखा दे सकता है मैरिड लाइफ में भी धोखे की सम्भावना रहती है।
* गुरु राहु वाला व्यक्ति राजनीती में भी जा सकता है क्योकि राजनीती में चालाकी की जरूरत होती है इसलिए गुरु राहु चांडाल दोष वाले व्यक्ति को राजनीती में लाभ प्राप्त होता है।
* गुरु राहु वाला वयक्ति विदेश भी जा सकता है ऐसे व्यक्ति को विदेश जाने में सफलता प्राप्त होती है।
* जिस पुरुष की कुंडली में गुरु राहु का चांडाल दोष होता है ऐसा व्यक्ति कामुक प्रवृति का होता है और उसके अनैतिक सम्बन्ध तक हो सकते है।
* जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु राहु का चांडाल दोष होता है उसको वजन से जुडी समस्या होती है ऐसा व्यक्ति या तो ओवर वेट होता है या अंडर वेट होता है।
* जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु राहु का चांडाल दोष होता है उसकी शुगर से सम्बंधित समस्या हो सकती है इसलिए ऐसे व्यक्ति को ज्यादा मीठा नहीं खाना चाहिए।
* जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु राहु का चांडाल दोष होता है ऐसे व्यक्ति का पाचन तंत्र ज्यादा मजबूत नहीं होता है उसको पेट और पाचन क्रिया से सम्बंधित समस्या रहती है इसलिए ऐसे व्यक्ति को बाहर का खाना या बाहर का फ़ास्ट फ़ूड नहीं खाना चाहिए।
* जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु राहु का चांडाल दोष होता है उसके भाग्य में रूकावट रहती है उसके प्रत्येक कार्य में रूकावट आती है मेहनत के अनुसार भाग्य का साथ प्राप्त नहीं होता है मेहनत के अनुसार लाइफ में उन्नति नहीं हो पाती है।
* जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु राहु का चांडाल दोष होता है उसको बड़े भाई का सुख प्राप्त नहीं होता है बड़े भाई का सपोर्ट प्राप्त नहीं होता है।
गुरु राहु चांडाल दोष के उपाय
* गुरु चांडाल दोष के लिए ज्योतिषी की सलाह पर पुखराज रत्न धारण करे।
* प्रत्येक वीरवार व्रत करे।
* प्रतिदिन सुबह बृहस्पति के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः।
* बृहस्पति को मजबूत करने के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करे।
* राहु की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाए।
* राहु की शांति के लिए प्रत्येक महीने की अमावस्या को कुष्ट रोगियों को घर का बना भोजन खिलाए।
* विष्णु भगवान की पूजा करने से गुरु चांडाल दोष के दुष्प्रभाव समाप्त होते है।
* हल्दी की माला पहनने से भी गुरु चांडाल दोष के दुष्प्रभाव में कमी आती है।
* माथे में प्रतिदिन सुबह हल्दी का तिलक लगाए।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
2021-02-11
2021-02-12
2021-02-12
2021-02-12
Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.