Date : 2023-04-30
दशमांश कुंडली से सरकारी नौकरी कैसे देखे
सरकारी नौकरी के लिए लग्न कुंडली के साथ साथ दशमांश कुंडली भी देखी जाती है। अगर लग्न कुंडली में सरकारी नौकरी के योग है लेकिन अगर दशमांश कुंडली में सरकारी नौकरी के योग नहीं है तो सरकारी नौकरी लगने में समस्या रहती है सरकारी नौकरी लगने की सम्भावना में कमी आती है सरकारी नौकरी लगने में समस्या आती है इसलिए कई लोग ज्योतिषी से पूछते है और शिकायत करते है की "मेरी तो लग्न कुंडली में सरकारी नौकरी के योग है लेकिन फिर भी मेरी सरकारी नौकरी नहीं लग पा रही है"। इसका कारण होता है दशमांश कुंडली में सूर्य ग्रह का शनि से पीड़ित होना। दशमांश कुंडली में सूर्य शनि की दृष्टि से पीड़ित होता है तो सरकारी नौकरी का योग भंग हो जाता है सरकारी नौकरी नहीं लग पाती है। दशमांश कुंडली में सूर्य शनि की दृष्टि से पीड़ित होता है तो सरकारी नौकरी नहीं लग पाती है। सूर्य शनि दशमांश कुंडली में साथ हो तो भी सरकारी नौकरी का योग भंग हो जाता है सरकारी नौकरी नहीं लग पाती है। अतः ये कारण होते है जिसकी वजह से लग्न कुंडली में सरकारी नौकरी होने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं लग पाती है। इस ब्लॉग में बात करेंगे दशमांश कुंडली में सरकारी नौकरी के योग कैसे बनते है।
दशमांश कुंडली में सरकारी नौकरी के योग● दशमांश कुंडली में लग्न में सूर्य होता है तो सरकारी नौकरी के योग बनते है सरकारी नौकरी लग जाती है। शर्त यह है की सूर्य पर शनि की दृष्टि नहीं होनी चाहिए और न ही सूर्य शनि के साथ होना चाहिए।
● दशमांश कुंडली में दसवे स्थान में सूर्य बैठा हो तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है। सरकारी नौकरी लग जाती है। शर्त यह है की सूर्य पर शनि की दृष्टि नहीं होनी चाहिए और न ही सूर्य शनि के साथ होना चाहिए।
● दशमांश कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में हो और लग्न में मंगल बैठा हो तो डिफेन्स में सरकारी नौकरी लगती है लेकिन सूर्य किसी भी प्रकार से लग्न कुंडली और दशमांश कुंडली में शनि द्वारा पीड़ित नहीं होना चाहिए।
● दशमांश कुंडली में दसवे स्थान के मालिक का सम्बन्ध सूर्य के साथ होगा तो भी सरकारी नौकरी लग जाती है। लेकिन सूर्य किसी भी प्रकार से लग्न कुंडली और दशमांश कुंडली में शनि द्वारा पीड़ित नहीं होना चाहिए।
● दशमांश कुंडली में दसवे स्थान में मंगल बैठा हो तो भी सरकारी नौकरी के योग बनते है सरकारी नौकरी लग जाती है और डिफेन्स या बिजली डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी के योग बनते है। लेकिन सूर्य किसी भी प्रकार से लग्न कुंडली और दशमांश कुंडली में शनि द्वारा पीड़ित नहीं होना चाहिए।
● दशमांश कुंडली में लग्न में सूर्य हो और दशमांश कुंडली में दसवे स्थान में बुध बैठा हो तो बैंक में सरकारी नौकरी के योग बनते है। लेकिन सूर्य किसी भी प्रकार से लग्न कुंडली और दशमांश कुंडली में शनि द्वारा पीड़ित नहीं होना चाहिए।
● दशमांश कुंडली में लग्न में सूर्य हो और दशमांश कुंडली में दसवे स्थान में बृहस्पति बैठा हो तो एजुकेशन फील्ड में सरकारी नौकरी के योग बनते है। लेकिन सूर्य किसी भी प्रकार से लग्न कुंडली और दशमांश कुंडली में शनि द्वारा पीड़ित नहीं होना चाहिए।
● दशमांश कुंडली में लग्न में सूर्य हो और दशमांश कुंडली में दसवे स्थान में शनि बैठा हो तो रेलवे में सरकारी नौकरी के योग बनते है। लेकिन सूर्य किसी भी प्रकार से लग्न कुंडली और दशमांश कुंडली में शनि द्वारा पीड़ित नहीं होना चाहिए।
सरकारी नौकरी के लिए उपाय● सरकारी नौकरी के लिए ज्योतिषी की सलाह लेकर माणिक रत्न धारण करना चाहिए। इससे सरकारी नौकरी लग जाती है।
● सरकारी नौकरी के लिए सूर्य को मजबूत करे इसके लिए एक मुखी रुद्राक्ष धारण करे। इससे भी सरकारी नौकरी के योग बनते है।
● सरकारी नौकरी के लिए प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे। इससे भी सरकारी नौकरी लग जाती है।
● सरकारी नौकरी के लिए प्रत्येक रविवार सूर्य भगवान का व्रत करे और रविवार के दिन गुड़ का सेवन करे।
● सरकारी नौकरी के लिए 11 मंगलवार हनुमान जी पर चोला चढ़ाए। इससे भी सरकारी नौकरी के योग जाते है।
● आपकी लग्न कुंडली के दसवे स्थान के मालिक ग्रह के जाप करे। इससे करियर में सफलता के योग बन जाते है।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा