Date : 2023-09-27
* कुंडली में दूसरा स्थान चेहरे का होता है इसलिए कुंडली में चेहरे की सुंदरता के लिए कुंडली में दूसरे स्थान के मालिक ग्रह का मजबूत होना आवश्यक होता है। इसलिए आपकी कुंडली में जो ग्रह दूसरे स्थान का मालिक है आपको उस ग्रह के प्रतिदिन सुबह 108 बार जाप करने चाहिए। इससे चेहरे से जुडी समस्या समाप्त होगी और आपके चेहरे की सुंदरता में वृद्धि होगी।
* कुंडली में लग्न और लग्नेश भी चेहरे की सुंदरता के लिए आवश्यक होते है। इसलिए आपको अपने चेहरे की समस्या को ठीक करने के लिए और सुंदरता को बढ़ाने के लिए अपने लग्न के मालिक ग्रह को मजबूत करना चाहिए। अपने लग्नेश के मंत्र का जाप करे। इससे आपकी चेहरे की सुंदरता में वृद्धि होगी। यदि कोई चेहरे पर समस्या है तो वो भी समाप्त हो जाएगी।
* कुंडली में शुक्र ग्रह सुंदरता के कारक होते है इसलिए चेहरे की सुंदरता में वृद्धि के लिए शुक्र ग्रह को मजबूत करना चाहिए। इसके लिए प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र का 108 बार जाप करे ॐ शुं शुक्राय नमः। शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्र ग्रह का रत्न भी धारण करना चाहिए। शुक्र ग्रह का रत्न हीरा होता है और ओपल भी होता है। इनमे से कोई भी रत्न आप धारण कर सकते है लेकिन शुक्र का रत्न धारण करने से पहले अपनी कुंडली किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी को भी दिखाए।
* कुंडली में जब शुक्र ग्रह या दूसरे स्थान के मालिक या लग्नेश शनि, राहु मंगल जैसे ग्रह से पीड़ित होते है तो सुंदरता, कील, मुहांसो से जुडी समस्या या चेहरे से जुडी अन्य समस्याए होने की सम्भावना रहती है। इसलिए चेहरे की सुंदरता या चेहरे की किसी भी प्रकार की समस्या को ठीक करने के लिए शनि राहु, केतु मंगल के उपाय भी करने चाहिए।
* शनि की शांति के लिए प्रतिदिन शाम को शनि के जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए। राहु केतु की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज जरूर खिलाए। प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः।
* चेहरे की सुंदरता को ठीक करने के लिए अपने लग्नेश के ग्रह का रत्न भी धारण करे। इससे भी चेहरे या सिर के बाल झड़ने की समस्या समाप्त हो जाएगी। चेहरे की सुंदरता में वृद्धि होगी।
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
2021-02-11
2021-02-12
2021-02-12
2021-02-12
Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.