बॉलीवुड में सफल होने के ज्योतिष उपाय

Date : 2023-03-23

बॉलीवुड में सफल होने के ज्योतिष उपाय




आज के समय में नोजवानो का रुझान फिल्म, टीवी सीरियल में अधिक है और इनसे प्रभावित होकर वो भी फिल्म्स और टीवी सीरियल में करियर बनाने के सपने देखने लगते है और इन सपनो को पूरा करने के लिए एक्टिंग की क्लालेस लेते है इनमे से कुछ डायरेक्टर, राइटर भी बनना चाहते है वो भी अपनी पसंद के अनुसार डायरेक्टर बनने या राइटर बनने की क्लासेज या ट्रेनिंग लेते है और जैसे ही उनकी ट्रेनिंग या क्लासेस समाप्त हो जाती है तो मुंबई की तरफ निकल पड़ते है और संघर्ष करते है कुछ लोगो के संघर्ष के अच्छे परिणाम प्राप्त होते है और उनको काम मिलने लगता है और धीरे धीरे सफलता भी प्राप्त हो जाती है लेकिन कुछ लोग भीड़ में ही गुम हो जाते है अर्थात उनका संघर्ष समाप्त ही नहीं होता है और उनको फिल्मो या टीवी सीरियल में कोई विशेष काम नहीं मिलता है और उनकी लाइफ संघर्ष में ही निकल जाती है। इस ब्लॉग में आज हम बॉलीवुड में सफल होने के ज्योतिषीय उपायों की चर्चा करेंगे जिन्हे करके आप फिल्म, टीवी सीरियल में सफल हो सकते है और अपनी लाइफ में चल रहे संघर्ष को समाप्त कर सकते है।


बॉलीवुड में सफल होने के उपाय

* कुंडली में दसवा स्थान करियर का होता है इसलिए आपको अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाकर अपनी कुंडली के दसवे स्थान के मालिक ग्रह को मजबूत करना चाहिए। इससे आपको बॉलीवुड में काम मिलने लगेगा और आपको करियर में सफलता प्राप्त होगी।

* कुंडली में नोवा स्थान भाग्य का होता है और जिस व्यक्ति का भाग्य मजबूत होता है उसको ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता है उसको जल्दी सफलता प्राप्त हो जाती है और कम संघर्ष में ही ऐसे व्यक्ति को काम मिलने लगता है और अच्छा काम मिलता है जिसको करके व्यक्ति जल्दी सफलता प्राप्त कर लेता है इसलिए आपको अपने नोवे स्थान के मालिक ग्रह को भी मजबूत करना चाहिए। अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाकर अपने नोवे स्थान के मालिक ग्रह को मजबूत करे। इससे आपको जल्दी काम मिलने लगेगा और आपको भाग्य का साथ प्राप्त होगा और आपको सफलता प्राप्त होगी।

* कुंडली में शुक्र ग्रह फिल्म, टीवी सीरियल, मॉडलिंग, मीडिया के कारक होते है इसलिए इन फ़ील्ड्स में सफल होने के लिए शुक्र ग्रह का मजबूत होना आवश्यक होता है इसलिए आपको फिल्म, टीवी सीरियल या मॉडलिंग में सफल होने के लिए अपने शुक्र ग्रह को मजबूत करना चाहिए। शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए हीरा या ओपल रत्न धारण करना चाहिए।

* शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है इससे आपका शुक्र ग्रह बलवान होगा और आपको फिल्मो में सफलता प्राप्त होगी।

* शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ शुं शुक्राय नमः। इससे भी शुक्र ग्रह मजबूत होता है और शुक्र के शुभ फल प्राप्त होते है।

* शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है और शुक्र से सम्बंधित फील्ड में सफलता प्राप्त होने लगती है।

* शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए इत्र, परफ्यूम का प्रयोग प्रतिदिन करना चाहिए। इससे भी शुक्र ग्रह मजबूत होता है।

* सूर्य ग्रह फेम, प्रसिद्धि और मान सम्मान के कारक होते है इसलिए फेमस होने के लिए और मान सम्मान में वृद्धि करने के लिए प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

* शनि ग्रह कर्म के कारक होते है इसलिए मेहनत का फल शनि देव ही देते है इसलिए अपने शनि ग्रह को भी मजबूत करे इसके लिए प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

* राहु केतु का दुष्प्रभाव भी कुंडली में होने पर लाइफ में संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होती है इसलिए राहु केतु की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज भी जरूर खिलाए। इससे लाइफ से संघर्ष समाप्त होता है और कार्य क्षेत्र में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होते है।



ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.