बेलपत्र के चमत्कारी उपाय

Date : 2023-04-16

बेलपत्र के चमत्कारी उपाय



* बेलपत्र के उपाय से मनोकामना पूर्ति होती है। आपको लगातार 11 सोमवार शिवलिंग पर जल चढाने के बाद शिवलिंग पर पांच बेलपत्र चढ़ाने होंगे। इस उपाय से आपकी मनोकामना पूरी होगी।

* बेलपत्र के उपाय से शादी की रूकावट भी दूर हो जाती है और जल्दी शादी हो जाती है। इसके लिए आपको शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाना है और उसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाए और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे और शिव पार्वती की पूजा करे। ये उपाय आपको लगातार 21 सोमवार करना है।

* बेलपत्र के उपाय से रोग भी समाप्त होते है इसके लिए आपको बेलपत्र को चंदन के साथ शिवलिंग पर चढ़ाना है और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना है। इस उपाय से आपकी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या समाप्त हो जाएगी।

* अगर घर के अंदर बेलपत्र का पौधा लगते है तो घर में बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती है और सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है और नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाती है।

* अगर आपकी कुंडली में चंद्र ग्रहण दोष है तो आप बेलपत्र का पौधा घर में लगा सकते है इससे चंद्र ग्रहण दोष शांत होगा।

* घर के अंदर बेलपत्र का पौधा लगाने से घर से गरीबी भी समाप्त हो जाती है और लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्त होती है और घर की आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है।

* बेल के पत्ते पर घी लगाकर उन पत्तो को आप अपनी आँखों पर रखते है तो इससे आपकी आँखों से जुडी समस्या समाप्त हो जाती है।

* बेलपत्र के 11 पत्तों का रस निकाल कर के सुबह सुबह पीने से कितना भी पुराना सिर दर्द क्यों न हो ठीक हो जाता है। अतः ये सिर दर्द के लिए रामबाण ओषधि के रूप में कार्य करता है।

* बेलपत्र के उपाय से संतान सुख भी प्राप्त होता है इसके लिए बेलपत्र को दूध में डुबोकर शिवलिंग पर अर्पित करते हुए ओम नमो भगवते महादेवाय मंत्र का जाप करते करे और संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें यह प्रयोग सावन में किसी भी दिन कर सकते है इससे संतान प्राप्ति के योग बनेंगे।

* बेल के पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और धन की प्राप्ति होती है। इसलिए सावन में शिवजी को बेलपत्र चढ़ाने के साथ ही बेल के वृक्ष को भी जल दें।

* बेल के पत्तो को मुख में रखकर चबाने से मुँह के छाले भी ठीक हो जाते है। अतः मुँह के छालो के लिए बेल पत्र का प्रयोग किया जाता है।

* सांस सम्बंधित समस्या के लिए भी बेल पत्र का प्रयोग किया जाता है। इसकी पत्तियों का रस पीने से श्‍वास संबंधी रोगों में भी आराम मिलता है।

* बेल पत्र के प्रयोग से बुखार भी ठीक हो जाता है इसके लिए बेल की पत्तियों का काढ़ा बनाकर रोगी को दे। इससे बुखार उतर जाता है और बुखार ठीक हो जाता है। 
 
 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.