Date : 2022-12-11
नजर उतारने का समय
बच्चो की नजर उतारने का सही समय रात को ही होता है। जब बच्चा शांत हो उस समय रात को बच्चे की नजर उतारे। नजर हमेशा किसी को बिना बताए ही उतारनी चाहिए। इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे नजर उतारने के अचूक उपायों के बारे में।
नजर उतारने के उपाय
- एक लोटे में पानी और फूल डाल ले और इसे बच्चे पर से 11 बार उतारे। इसके बाद इस पानी को किसी गमले में डाल दे। इस उपाय से नजर का प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
- लाल मिर्च से नजर उतारने के लिए अपने उल्टे हाथ में कुछ मिर्च लें और उसे सात बार बच्चे के सिर से लेकर पैर तक घुमाएं। इसके बाद इसे गैस पर जला दें।
- अपने उल्टे हाथ में थोड़ा सा नमक लें और उसे बच्चे के सिर से लेकर पैर तक तीन बार गोल घुमाएं। हाथ को घुमाते हुए 'थू थू थू' बोलें।
अब इस नमक को बहते हुए पानी में फेंक दें।
- मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी की मूर्ति से सिंदूर लेकर बच्चे के माथे पर टिका लगाए इससे भी नजर समाप्त हो जाती है।
- मुट्ठी में शक्कर को लेकर दोनों हाथ से बच्चे के सामने से सात बार वारे उसके बाद शक्कर को पानी में डालकर बहा दे।
- कपूर से नजर उतारने के लिए आप थोड़ा सा कपूर ले ले। उस कपूर को किसी बर्तन में रखकर जला ले, उसके बाद 7 लोंग ले ले। उस 7 लोंग को बच्चे के सिर से तीन बार वार कर उस जलते हुए कपूर के अंदर डाल दें। ऐसा करने से नजर उतर जाता है।
- नजर उतारने के लिए हनुमान जी के मंत्र का जाप भी कर सकते है मंत्र है : ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
नोट : अगर अपनी कुंडली से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है तो ask a question सर्विस में जाकर प्रश्न कर सकते है
ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा
2021-02-11
2021-02-12
2021-02-12
2021-02-12
Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.