अस्त मंगल के उपाय

Date : 2024-02-17

अस्त मंगल के उपाय



* प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः। इससे अस्त मंगल को मजबूत होगा और मंगल के शुभ हल प्राप्त होंगे।

* अस्त मंगल को मजबूत करने के लिए मूंगा धारण कर सकते है अगर कुंडली में मंगल योग कारक ग्रह है तो मंगल को मजबूत करने के लिए मंगल का रत्न मूंगा धारण करे।

* अस्त मंगल को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी का व्रत करे। इससे भी अस्त मंगल मजबूत होगा और मंगल के शुभ फल प्राप्त होंगे।

* अस्त मंगल को मजबूत करने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है। इससे भी मंगल बलवान होगा और अपने शुभ फल प्रदान करेगा। मंगल से जुड़े सभी शुभ फल प्राप्त होंगे।

* मृत मंगल को मजबूत करने के लिए 21 मंगलवार मंदिर में गुड़ का दान करे। मंगल से जुडी वस्तुओ का दान मंगलवार के दिन करने से भी मंगल ग्रह के शुभ फल प्राप्त होते है।

* मृत मंगल को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मंगलवार लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए इससे भी अस्त मंगल मजबूत होगा और अपने शुभ फल प्रदान करेगा।

* अस्त मंगल को मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन लाल कपड़े, वस्त्र, गुड़, शक़्कर आदि किसी जरूरत मंद व्यक्ति को दान करने से मंलग मजबूत होते है और मंगल के शुभ फल प्राप्त होते है।

* अस्त मंगल को मजबूत करने के लिए भगवान हनुमान की पूजा करते समय लाल फूल अर्पित करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है और मंलग ग्रह से जुड़े सभी प्रकार के शुभ फल प्राप्त होते है।

* अस्त मंगल को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ अं अंगारकाय नम:। इस मंत्र का प्रतिदिन सुबह के समय 108 बार जाप करे।

* अस्त मंगल को मजबूत करने के लिए मंगल गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते है ॐ अंगारकाय विद्महे शक्तिहस्ताय धीमहि तन्नो भोम: प्रचोदयात्। इस मंत्र का प्रतिदिन सुबह 108 बार जाप कर सकते है।

 

ज्योतिषाचार्य : महेश शर्मा

 

Copyright © 2022 Astrologermaheshsharma.com . All Rights Reserved.