Date : 2023-05-15
अच्छा वक्त आने के संकेत
व्यक्ति के जीवन में सुख और दुःख अच्छे और बुरे समय पर निर्भर करते है। अच्छे समय में व्यक्ति के जीवन में सुख आता है और खुशियां आती है और बुरे समय पर लोगो को बुरी घटनाओ का सामना करना पड़ता है और विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ता है प्रत्येक कार्य में रूकावट आती है। कार्य बनने में बाधाए आती है। प्रत्येक कार्य रूकावट के साथ होते है। बुरे वक्त में आर्थिक समस्याए भी आती है और कार्य क्षेत्र में भी व्यक्ति को संघर्ष करना पड़ता है और उसे सफलता प्राप्त होने में भी रूकावट आती है। इसलिए बुरे समय में प्रत्येक व्यक्ति इच्छा रखता है की कब ये बुरा वक्त समाप्त होगा और अच्छा समय आएगा। प्रकृति या भगवान अच्छे समय आने के कुछ संकेत प्रत्येक व्यक्ति को देते है। उन संकेत के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति ये जान सकता है की अब उसका बुरा वक्त समाप्त होने वाला है और अच्छा समय आने वाला है। इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे की अच्छा वक्त आने के क्या खास संकेत प्राप्त होते है।
अच्छा वक्त आने के संकेत● अच्छा वक्त आने से पहले कुछ संकेत प्राप्त होते है जैसे यदि आपको रास्ते में कुछ पैसे मिल जाए। इसका अर्थ है की आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है और आपके ऊपर लक्ष्मी माता की कृपा होने वाली है आपका अच्छा समय आने वाला है।
● अच्छा वक्त आने के एक संकेत यह है की आपकी नींद ब्रह्म मुहूर्त में खुलने लगेगी। ये अच्छा समय आने का बहुत बड़ा शुभ संकेत है इस संकेत के अनुसार आपका अच्छा समय जल्दी ही आने वाला है और आपका बुरा वक्त समाप्त होने वाला है।
● यदि आपके घर सफेद रंग की गाय आने लगे तो ये भी आपके अच्छा समय के आगमन का संकेत है। इसलिए आपको गाय को रोटी खिलानी चाहिए।
● यदि आपके घर में चिड़ियों और पक्षियों की चहचाहट होने लगे। तो ये सपना आपके अच्छा समय आने का बहुत बड़ा संकेत है। इस संकेत के अनुसार बहुत जल्दी आपका अच्छा समय आने वाला है।
● यदि कोई पुरुष है और उसके दाए अंग फड़क रहे है जैसे दाई आंख, गाल तो ये शुभ संकेत है इस संकेत के अनुसार आपका अच्छा समय आने वाला है। यदि कोई स्त्री है तो उनके शरीर के बाये अंग फड़क रहे है जैसे बाई आंख या गाल तो ये अच्छे समय आने का शुभ संकेत है।
● अगर आपको सपने में मंत्र सुनाई देने लगे तो ये आपका अच्छा समय आने का एक शुभ संकेत है इस सपने के अनुसार आपका जल्दी ही अच्छा समय आने वाला है और आपको लाइफ में आगे तरक्की प्राप्त होने वाली है।
● अगर आप घर से किसी कार्य के लिए निकल रहे है और आपको रास्ते में किसी के हाथ में पानी से भरा हुआ कलश दिख जाए तो ये सभी आपके अच्छे समय आने का बहुत ही बड़ा शुभ संकेत है।
● अगर आपको राते में सोलह श्रृंगार किये हुए कोई नई नवेली दुल्हन नज़र आ जाए। तो ये सभी आपका अच्छा समय आने का शुभ संकेत है। इसके अनुसार आपका जल्दी ही अच्छा समय आने वाला है।